आमिर खान की मां 90 साल की उम्र में कर रही हैं बॉलीवुड डेब्‍यू, ‘स‍ितारे जमीन पर’ में नजर आएंगी जीनत खान

आमिर खान की फिल्‍म ‘सितारे जमीन पर’ इसी महीने 20 जून 2025 को रिलीज हो रही है। स्‍पैनिश फिल्‍म ‘चैंपियंस’ की इस ऑफिश‍ियल रीमेक के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया है। गाने गुदगुदा भी रहे हैं और इमोशनल भी कर रहे हैं। इसी बीच आमिर ने कुछ ऐसा बताया है, जो दिल छू लेने वाला है। आमिर ने कहा है कि यह फिल्‍म उनके लिए बेहद खास है, क्‍योंकि इसमें उनकी मां जीनत खान पहली बार पर्दे पर एक्‍ट‍िंग करती नजर आएंगी। जी हां, 90 साल की उम्र में जीनत खान बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही हैं।

‘सितारे जमीन पर’ साल 2007 की मास्टरपीस ‘तारे जमीन पर’ का सीक्‍वल है। हालांकि, इसका पहली फिल्‍म की कहानी से कोई लेना-देना नहीं है। फिल्म में आमिर खान के साथ ज‍िन‍िलिया देशमुख और 10 न्यूरोडाइवर्जेंट यानी दिव्‍यांग एक्‍टर्स हैं। अब आमिर ने बताया है कि फिल्‍म में उनकी मां जीनत खान का भी सरप्राइज कैमियो होगा।

उस दिन मां ने अचानक पूछ लिया शूटिंग कहां हो रही है

आमिर खान ने बताया कि पहले मां को फिल्‍म में शामिल करने को लेकर कोई योजना नहीं थी। लेकिन फिर यह सब अचानक ही हो गया। आमिर ने बताया कि उनकी मां ने कभी उनकी किसी फ‍िल्‍म के सेट पर आने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। ऐसे में जब एक दिन जीनत खान ने पूछा कि वो इन दिनों कहां शूटिंग कर रहे हैं, तो आमिर दंग रह गए। आमिर बताते हैं, ‘मैं हैरान हो गया था। उन्‍होंने पहले कभी नहीं पूछा। लेकिन एक सुबह अचानक कहा कि वो सेट पर आना चाहती हैं।’

आमिर की मां को व्‍हीलचेयर पर लेकर पहुंचीं बहन

आमिर ने बताया कि जीनत खान की इस इच्‍छा के बाद एक्‍टर की बहन मां को व्हीलचेयर पर लेकर सेट पर पहंचीं। उस दिन सेट पर एक शादी का सीक्‍वेंस और इस दौरान डांस नम्बर की शूटिंग हो रही थी। डायरेक्‍टर आरएस प्रसन्ना ने इसे एक मौके की तरह देखा और झट से आमिर के पास आइडिया लेकर पहुंच गए। उन्‍होंने आमिर से पूछा कि क्या उनकी मां इस सीन में कैमियो करेंगी?’

मां ने खुशी-खुशी कैमियो के लिए कह दिया ‘हां’

आमिर बताते हैं कि शुरू में उन्हें भी नहीं पता था कि मां इसका क्या जवाब देंगी, लेकिन उनकी हैरानी तब और बढ़ गई, जब मां ने खुशी के साथ इसके लिए ‘हां’ कह दिया। आमिर ने कहा, ‘वह कुछ शॉट्स के लिए वहां थीं। यह बिल्कुल भी प्‍लान में नहीं था। लेकिन फिर वह दिन हमारे लिए शूटिंग के सबसे यादगार पलों में से एक बन गया। यह मेरी एकमात्र फिल्म है, जिसका वह हिस्सा हैं।’

आमिर खान की बहन निखत में फिल्‍म में आएंगी नजर

आमिर ने बताया कि उनकी एक्‍ट्रेस बहन निखत भी ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगी। वो पहली बार स्क्रीन पर साथ में काम कर रही हैं। आरएस प्रसन्ना के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म की बाकी कास्‍ट में अरुश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं।

Leave a Comment